'रामलला के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में बीजेपी' चरखी दादरी :जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम पूरे राष्ट्र के हैं और बीजेपी रामलला के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
रामलला के नाम पर फायदा उठाने की कोशिश :जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को दादरी की नई अनाजमंडी में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. इस दौरान अयोध्या पर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी गलत तरीके से रामलला के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है जबकि भगवान श्रीराम पूरे राष्ट्र के हैं. सुबह उठते ही लोग राम का नाम लेते हैं, उन्हें सबको विश्वास में लेते हुए कार्यक्रम का आयोजन करना था, लेकिन बीजेपी ने उसे आरएसएस का प्रोग्राम बना दिया है. बाकी लोगों को चाहिए कि राम को वे बीजेपी की झोली में ना डालें, प्राण-प्रतिष्ठा के दिन ना जाएं तो अगले दिन चले जाएं या दो दिन बाद चले जाएं लेकिन रामलला के दर्शन जरूर करें.
ED का डर दिखा रही सरकार :चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे ना तो चुनाव लड़ेंगे और ना ही किसी पार्टी में जाएंगे. लेकिन वे उस पार्टी के लिए कैंपन करेंगे जो मोदी को हराने की मंशा रखता हो. ईडी की रेड्स पर बोलते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि बीजेपी ईडी का दुरुपयोग कर रही है. सरकार को शर्म आनी चाहिए कि वे लोगों को ईडी दिखाकर डरा रही है. इंडी गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि उनका भविष्य अच्छा है अगर वे समझदारी से काम करेंगे.
राहुल गांधी की तारीफ :राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोलते हुए सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और कहा कि वे अच्छे व्यक्ति हैं और खूब मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा को छोटा करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने से इनकार किया.
ये भी पढ़ें :न्याय यात्रा के बजाय प्रायश्चित यात्रा निकालें राहुल गांधी, विज का तंज, ओम प्रकाश धनखड़ बोले- शादी नहीं करवाने पर परिवार से मांग रहे न्याय