टोंक. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज टोंक जिले के निवाई में दौरे पर आए. यहां उन्होंने किवाड़ा गांव में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल मलिक ने यहां किसान आंदोलन को (Satyapal Malik big statement in tonk) लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि किसान आंदोलन 100 फीसदी वापस आ सकता है. किसान आंदोलन में अभी सिर्फ धरना उठा है. अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और न हमने कभी कहा है कि आंदोलन खत्म हुआ है.
राज्यपाल मलिक ने कहा कि MSP पर अभी तक कमेटी नहीं बनाई गई. अगर MSP को लीगल सेक्शन नहीं दी गई तो किसान आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है. वहीं राज्यपाल मलिक ने कहा कि मैं कभी दबाव महसूस नहीं करता हूं. मलिक ने कश्मीर मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने धारा 370 का नाम लिए बिना कहा कि कश्मीर में मुझे मेरे चीफ सेक्रेटरी ने कहा था कि सर यह धारा हटा रहे हो एक हजार आदमी मारने पड़ेंगे. मैंने कहा कि चिड़िया का बच्चा भी नहीं मारूंगा, मैं इसे हटाउंगा और इसे हटा दिया.