Satyajit Ray movie rights : सत्यजीत रे की तीन क्लासिक फिल्मों के राइट्स खरीदेगी अमेरिकी कंपनी - सत्यजीत रे की फिल्मों के राइट्स बिकेंगे
सत्यजीत रे की तीन क्लासिक फिल्मों के राइट्स बिकेंगे. इसकी पुष्टि प्रोडक्शन हाउस ने की है. फिल्मों के राइट्स एक अमेरिकी कंपनी खरीद रही है.
सत्यजीत रे की तीन क्लासिक फिल्मों के राइट्स
By
Published : Aug 3, 2023, 7:40 PM IST
कोलकाता : सत्यजीत रे की तीन क्लासिक फिल्मों के राइट्स बिकने जा रहे हैं. बंगाली मनोरंजन जगत के लिए खबर काफी अहम है. ये तीन फिल्में हैं 'गोपी गाइन बाघा बाइन', 'अरण्येर दिन रात्रि' और 'प्रतिद्वंद्वी' जिनके अधिकार बेचे जा रहे हैं. अमेरिकी फिल्म वितरण कंपनी 'जेनस फिल्म्स' (Janus Films) कथित तौर पर कोलकाता स्थित निर्माता से सत्यजीत रे की इन तीन सदाबहार क्लासिक्स के अधिकार खरीदने के लिए तैयार है.
जिस प्रोडक्शन हाउस से तीनों फिल्मों का निर्माण किया गया था, उससे जुड़े अरिजीत दत्त ने गुरुवार को ईटीवी भारत को बताया, 'आपने सही सुना, मैं ये तीन फिल्में बेच रहा हूं. इस बारे में जेनस फिल्म्स से चर्चा शुरू हो चुकी है. फिल्मों को संरक्षित करना एक अतिरिक्त सिरदर्द बनता जा रहा है. इसके लिए काफी पैसे की जरूरत होती है. कमरा पूरे दिन पूरी तरह वातानुकूलित होना चाहिए. यह काफी महंगा है. इसलिए मेरा निर्णय. हम फिल्मों के निर्माता हैं, इसलिए मुझे लगता है कि संदीप रॉय के पास भी इस बारे में कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.'
संयोग से, जेनस फिल्म्स ने पहले 'अपु ट्रिलॉजी' को संरक्षित किया था. 'गोपी गाइन बाघा बाइन' 1969 में पूर्णिमा पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज़ हुई थी जबकि 1970 में प्रिया फिल्म्स ने 'अरण्येर दिन रात्रि' और 'प्रतिद्वंद्वी' का निर्माण किया था. इस संबंध में जब सत्यजीत रॉय के बेटे संदीप रॉय से संपर्क किया गया तो उनका लैंडलाइन नंबर बंद आता रहा.
तीन फिल्मों में से, 'गोपी गाइन बाघा बाइन' को उसके कॉमेडी लेकिन इंटलैक्चुअल टच के लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा पसंद किया गया था. 'अरण्येर दिन रात्रि' और 'प्रतिद्वंद्वी' के माध्यम से रे ने आधुनिक समाज के संघर्षों को प्रस्तुत किया. सर्वकालिक महान फिल्म निर्माताओं में से एक माने जाने वाले रे को उनके निधन से कुछ महीने पहले 1992 में 64वें ऑस्कर पुरस्कार में अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया था.
रे उस दौरान अस्पताल में भर्ती थे. खराब स्वास्थ्य के कारण लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरने में असमर्थ थे. रे ने हॉस्पिटल के बेड पर यह सम्मान स्वीकार किया था. लेखक ने एक वीडियो संदेश भेजा जो डॉल्बी थिएटर में समारोह में दिखाया गया था. रे के पुरस्कार की घोषणा प्रसिद्ध अभिनेता ऑड्रे हेपबर्न ने की. अभिनेता ने रे के काम को स्पेशल बताया था.