श्रीनगर: श्रीनगर शहर में शनिवार की रात इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. इसके साथ ही पूरे कश्मीर में हाड़ जमा देने वाली शीत लहर का प्रकोप जारी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर में पारा शून्य से पांच डिग्री से अधिक तक नीचे गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में जारी भीषण शीत लहर के कारण यहां डल झील और कश्मीर के अन्य जलाशयों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत बन गई.
जानकारों के मुताबिक कश्मीर में अभी 'चिल्ला-ए-कलां' अवधि चल रही है. यह 40 दिन की होती है. इन 40 दिनों के दौरान घाटी में कड़ाके की सर्दी पड़ती है. क्षेत्र में तापमान काफी गिर जाता है, जिससे जलाशयों के साथ-साथ पाइपों में भी पानी जम जाता है. इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है. अधिकतर क्षेत्रों, विशेषकर ऊंचाई पर स्थित इलाकों में भारी बर्फबारी होती है.