दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में शनिवार की रात रही इस मौसम की सबसे ठंडी रात - Winter in Srinagar

Coldest Night Of This Season In Srinagar : कश्मीर फिलहाल 40 दिन की 'चिल्ला-ए-कलां' अवधि की गिरफ्त में हैं, इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ती है. इस अवधि के दौरान क्षेत्र में तापमान काफी गिर जाता है.

Winter in Srinagar
श्रीनगर में शनिवार की रात रही इस मौसम की सबसे ठंडी रात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 1:34 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर शहर में शनिवार की रात इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. इसके साथ ही पूरे कश्मीर में हाड़ जमा देने वाली शीत लहर का प्रकोप जारी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर में पारा शून्य से पांच डिग्री से अधिक तक नीचे गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में जारी भीषण शीत लहर के कारण यहां डल झील और कश्मीर के अन्य जलाशयों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत बन गई.

जानकारों के मुताबिक कश्मीर में अभी 'चिल्ला-ए-कलां' अवधि चल रही है. यह 40 दिन की होती है. इन 40 दिनों के दौरान घाटी में कड़ाके की सर्दी पड़ती है. क्षेत्र में तापमान काफी गिर जाता है, जिससे जलाशयों के साथ-साथ पाइपों में भी पानी जम जाता है. इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है. अधिकतर क्षेत्रों, विशेषकर ऊंचाई पर स्थित इलाकों में भारी बर्फबारी होती है.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में शनिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो शुक्रवार रात शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा. उन्होंने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में शनिवार रात तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शुक्रवार रात से एक डिग्री कम था.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 और कुपवाड़ा में शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details