चेन्नई : एआईएडीएमके विधायक एमएसआर राजवर्मन गुरुवार को अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) पार्टी में शामिल हो गए. राजवर्मन के साथ ही वेम्बकोट्टई और सत्तूर में एआईएडीएमके के 13 पदाधिकारी भी एएमएमके में शामिल हो गए.
राजवर्मन के एएमएमके में शामिल होने के कुछ ही घंटों के बाद मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया.