हिसार: एक तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ किसानों ने भी अलग तरीके से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध करने का फैसला किया है.
दरअसल हरियाणा के नारनौंद में सतरोल खाप ने किसान आंदोलन के समर्थन में अहम बैठक की. बैठक में फैसला किया कि किसान 1 मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचेंगे.
नारनौंद के दादा देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की बैठक में ये अहम फैसला किया गया. सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान और प्रवक्ता फुल कुमार ने बताया कि किसानों के समर्थन में खाप ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को तीन महीने हो गए, लेकिन सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है.
बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से किसानों में रोष बना हुआ है. जिसके बाद सतरोल खाप ने ये फैसला किया है कि डेरी और दूध के केंद्रों में 1 मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर दूध दिया जाएगा. वहीं गरीब आदमी और स्थानीयों को दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है.