दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध - सतरोल खाप हिसार ताजा समाचार

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से किसानों में रोष बना हुआ है. हरियाणा की सतरोल खाप ने फैसला किया है कि डेरी और दूध केंद्रों में 1 मार्च से 100 रुपये लीटर दूध दिया जाएगा.

खाप पंचायत
खाप पंचायत

By

Published : Feb 27, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 7:40 PM IST

हिसार: एक तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ किसानों ने भी अलग तरीके से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध करने का फैसला किया है.

दरअसल हरियाणा के नारनौंद में सतरोल खाप ने किसान आंदोलन के समर्थन में अहम बैठक की. बैठक में फैसला किया कि किसान 1 मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचेंगे.

हरियाणा में खाप पंचायत का बड़ा फैसला

नारनौंद के दादा देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की बैठक में ये अहम फैसला किया गया. सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान और प्रवक्ता फुल कुमार ने बताया कि किसानों के समर्थन में खाप ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को तीन महीने हो गए, लेकिन सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है.

इस पैमाने पर बढ़ेगा दूध का दाम

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से किसानों में रोष बना हुआ है. जिसके बाद सतरोल खाप ने ये फैसला किया है कि डेरी और दूध के केंद्रों में 1 मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर दूध दिया जाएगा. वहीं गरीब आदमी और स्थानीयों को दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है.

बता दें कि सतरोल खाप एक बड़ी खाप है और किसानों के समर्थन में पहले भी कई फैसले ले चुकी है.

सतरोल खाप ने ये भी कहा कि खाप का फैसला नहीं मानने वालों पर 11 हजार रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा. खाप के सदस्यों ने कहा कि जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे, वैसे-वैसे किसान दूध का दाम बढ़ाएंगे.

पढ़ें- तीन दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि, डालें एक नजर

इसके अलावा खाप ने जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के गांव में घुसने पर बैन लगाया है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details