दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के समय का सदुपयोग, छात्र ने बनाई सोशल डिस्टेंसिंग अलर्ट डिवाइस - Social Distancing

सतना के छोटे से गांव के एक छात्र ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक डिवाइस का निर्माण किया है. इस डिवाइस से सोशल डिस्टेंसिंग के अलर्ट के बारे में जाना जा सकेगा. तीसरी लहर से पहले यह डिवाइस काफी कारगर साबित हो सकती है.

MP News, Social Distancing
छात्र द्वारा बनाई गई सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : Jul 21, 2021, 10:38 PM IST

सतना (मध्य प्रदेश): एमपी के छोटे से गांव के एक छात्र ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कोरोना से बचाव के लिए एक डिवाइस का अविष्कार किया है. यह डिवाइस सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को लेकर अलर्ट जारी करेगी. इससे भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना संक्रमण से बचा जा सकेगा. छात्र के इस काम की सराहना उनके माता-पिता और शिक्षक भी कर रहे हैं.
जिले मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर उचेहरा तहसील के अंतर्गत भटनवारा ग्राम निवासी शुभम सोनी नाम के छात्र ने लॉक डाउन के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो सभी के लिए उपयोगी होगा. शुभम निजी महाविद्यालय का छात्र है, जो बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है. लॉकडाउन में जब वह कॉलेज नहीं जा पाता था, उस समय का छात्र ने घर में रहकर उपयोग किया.

ऑनलाइन पढ़ाई के साथ किया अविष्कार
ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ शुभम ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का अविष्कार कर दिखाया. इस डिवाइस का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जाएगा. अगर कोई भी व्यक्ति भीड़भाड़ वाले इलाके में जाता है, तो डिवाइस अपने गले में डाल सकता है या पॉकेट में रख सकता है. जैसे ही आप भीड़भाड़ वाले इलाके में जाते हैं तो इसका अलर्ट जारी हो जाता है और इसमें बीप की आवाज आने लगती है.

छात्र द्वारा बनाई गई सोशल डिस्टेंसिंग

150 रुपये के खर्च से बनी डिवाइस
इस डिवाइस को बनाने में करीब 150 रुपये का खर्च आया. इसे बनाने में 20 से 25 दिन का समय लगा. वहीं इस डिवाइस को अब अपडेट किया जा रहा है जिससे कि व्यक्ति के अंदर पल्स को जांच सकेंगे. डिवाइस तीसरी लहर के पहले लोगों के लिए उपयोगी मानी जा सकती है. शुभम के पिता पेशे से सोना चांदी के जेवर बनाने के एक छोटे से कारीगर है. उनके परिवार की स्थितियां भी सही नही है. 15 वर्ष पहले डायबिटीज की बीमारी हो गई.

पढ़ें:ऑक्सीजन के बिना तड़प के मर गए लोग, पर सरकार क्यों कर रही है इनकार

डायबिटीज की बीमारी की वजह से शुभम के पिता को अब ठीक से दिखाई भी नहीं देता है, जिसकी वजह से वह अब कारीगरी का काम नहीं कर पाते. जिसकी वजह से पिता ने पूरा व्यापार अपने बच्चों को सौंप दिया. अब यह बिजनेस भी उनका पूंजी पतियों के पास चला गया है. शुभम अपने घर में सबसे छोटा है. शुभम से बड़े चार भाई और हैं. शुरुआत में शुभम पढ़ाई में बहुत कमजोर था. परिवार को उम्मीद नहीं थी कि वह कुछ कर सकता है. इस डिवाइस को बनाने के बाद उनके परिवार की उम्मीदें जग गई हैं.

शुभम के माता-पिता भी अब बेटे के इस कार्य से बेहद खुश हैं. लॉकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत के बाद शुभम का यह कार्य प्रशंसा का विषय बना हुआ है. शुभम के इस कार्य की वजह से उसके शिक्षक भी इसकी सराहना कर रहे हैं. शिक्षक की मानें तो इस डिवाइस को बाजार में लाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. अब यह डिवाइस कुछ ही घंटों में तैयार भी की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details