जयपुर : दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में संवाद के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा के कामकाज का ब्यौरा रखा. यह ब्यौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रखा गया. बैठक के दौरान हुए ब्रेक में चाय के बहाने पीएम मोदी ने सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे से भी चर्चा की.
ऐसे तो बैठक में सभी प्रदेशों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ ही राष्ट्रपति अधिकारी शामिल हुए लेकिन राजस्थान के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. लेकिन बैठक के दौरान सब कुछ सामान्य ही रहा हर प्रदेश से पार्टी की ओर से हो रहे कामकाज का फीडबैक लिया गया. बैठक में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक में अपना संबोधन दिया वहीं जेपी नड्डा ने भी सभी पदाधिकारियों और प्रदेशाध्यक्षों को एकजुटता के साथ काम करने आह्वान किया.
बैठक के दौरान दोपहर 2.15 से लेकर 3.45 तक मोदी और नड्डा के समक्ष प्रदेशाध्यक्षों ने राज्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें अपने-अपने राज्यों के संगठन की संरचना और कार्ययोजना को लेकर जानकारी दी गई. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा इकाई के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने प्रदेश में पार्टी की संरचना, सेवा कार्यों, पंचायतीराज और निकाय चुनाव और आगामी कार्य योजना को लेकर जानकारी दी. मोदी और नड्डा ने प्रदेश टीम के कार्यों की सराहना की. हालांकि इससे पहले भी दोनों नेता कोविड-19 महामारी काल में भी वर्चुअल माध्यम से राजस्थान भाजपा इकाई के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.