लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इस पद के लिए समाजवादी पार्टी ने किसी कैंडिडेट को नहीं उतारा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी सतीश महाना को समर्थन देने की घोषणा की है. उनका निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है. उनके चुनाव का औपचारिक ऐलान मंगलवार को किया जाएगा. सोमवार को महाना के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद व मौर्य बृजेश पाठक सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्यों ने सोमवार को शपथ ग्रहण किया. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. विधानसभा सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों का बहुमत होने के चलते सतीश महाना की जीत तय है हालांकि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें समर्थन दिया है. इसके अलावा कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी उनके प्रस्तावक बने हैं. मंगलवार को करीब 3:00 बजे औपचारिक रूप से सतीश महाना के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने का ऐलान किया जाएगा.