जम्मू:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को धरती की सतह के निकट परिक्रमा करने वाला एक उपग्रह देखा गया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर में देखा गया उपग्रह, लोगों में फैली दहशत - नियंत्रण रेखा के पास उपग्रह
जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में धरती की सतह के निकट परिक्रमा करने वाला एक उपग्रह(Satellite) देखा गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई.
जम्मू-कश्मीर में देखा गया उपग्रह, लोगों में फैली दहशत
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों धारगालून, लांजियोट में रहने वाले लोगों ने जलती-बुझती रोशनी वाली एक वस्तु को देखा, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी छाई कृषि कानून को वापस लिए जाने की खबर, एक नजर
अधिकारी ने कहा कि यह धरती की सतह के निकट परिक्रमा करने वाला उपग्रह (सेटेलाइट) था.
(पीटीआई-भाषा)