तिरुवनंतपुरम:जैसे-जैसे देश अंतरिक्ष यात्रा और आविष्कारों के साथ आगे बढ़ रहा है, केरल की छात्राओं का बनाया सेटेलाइट आर्बिट को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है. पूरी तरह से महिलाओं द्वारा बनाया गया एक उपग्रह जल्द ही इसरो द्वारा लॉन्च किया जाएगा. इसरो के सबसे भरोसेमंद प्रक्षेपण यान पीएसएलवी के माध्यम से उपग्रह संभवतः अक्टूबर के अंत तक कक्षा में पहुंच जाएगा.
स्पेस क्लब, एलबीएस महिला कॉलेज, पूजाप्पुरा, तिरुवनंतपुरम की टीचर और छात्राओं का एक समूह इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे है. उन्होंने पूरे WESAT उपग्रह को डिजाइन और विकसित किया है.
उपग्रह को केरल के जलवायु परिवर्तन पर पराबैंगनी विकिरण के प्रभाव का निरीक्षण करने के उद्देश्य से विकसित किया गया था. परियोजना का उद्देश्य बाहरी अंतरिक्ष और पृथ्वी की सतह पर पराबैंगनी विकिरण के स्तर को मापना और इसके कारण जलवायु में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन करना है. फिलहाल ये गतिविधियां परिसर में लगी मशीन से की जा रही हैं.