दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशिकला अन्नाद्रमुक के साथ नहीं हैं, उनके संवाद से पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा : पलानीस्वामी - Sasikalas dialogue

अन्नाद्रमुक के संयोजक के पलानीस्वामी ने कहा कि वीके शशिकला द्वारा टेलीफोन से की जा रही बातचीत से 1.5 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली पार्टी पर रत्तीभर भी असर नहीं पड़ेगा.

पलानीस्वामी
पलानीस्वामी

By

Published : Jun 30, 2021, 7:57 PM IST

सेलम :अन्नाद्रमुक से निष्कासित महासचिव वीके शशिकला द्वारा कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद को महत्व नहीं देते हुए पार्टी के संयोजक के पलानीस्वामी ने बुधवार के कहा कि उनके द्वारा टेलीफोन से की जा रही बातचीत से 1.5 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली पार्टी पर रत्तीभर भी असर नहीं पड़ेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2017 में निष्कासित किए जाने के बाद से वह अब अन्नाद्रमुक में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शशिकला द्वारा कुछ पार्टी सदस्यों से बातचीत पर अतिप्रतिक्रिया दी जा रही है.

यहां ओम्लुर में पत्रकारों ने जब शशिकला के पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से कथित बातचीत का ऑडियो टेप लीक होने के बारे में पूछा तो पलानीस्वामी ने कहा, वह अन्नाद्रमुक में नहीं हैं और उनका पार्टी से संपर्क नहीं है. यहां तक कि 10 लोगों से भी नहीं, उन्हें 1000 लोगों से संपर्क करने दीजिए. 1.5 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली अन्नाद्रमुक पर इसका कोई असर नहीं होगा.

पढ़ें :-अन्नाद्रमुक में शशिकला और उनके परिजन की जरूरत नहीं : पलानीस्वामी

विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक की हार के बाद सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो टेप में कथित तौर पर शशिकला यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि वह पार्टी पर दोबारा दावा करेंगी. उन्होंने अन्नाद्रमुक नेतृत्व के उनसे बात करने वाले सदस्यों को निष्कासित करने के फैसले की भी निंदा की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details