दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला ने सजा कम करने का किया अनुरोध - शशिकला ने सजा कम करने का किया अनुरोध

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी शशिकला ने सजा कम करने का अनुरोध किया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काट रही शशिकला बेंगलुरु की विशेष अदालत में 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भर चुकी हैं.

शशिकला
शशिकला

By

Published : Dec 2, 2020, 5:29 PM IST

बेंगलुरु :तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला ने सजा कम करने और जेल प्रशासन से जल्द रिहाई का अनुरोध किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काट रही हैं. बेंगलुरु की विशेष अदालत में 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने के बाद परापन्ना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद शशिकला के 27 जनवरी 2021 को रिहा होने की उम्मीद है.

उनके करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने जल्द रिहा होने के लिए अपनी सजा कम करने की अपील की है. जेल अधिकारियों ने उनका अनुरोध उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है. अधिकारियों ने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है.

पढ़ें- शशिकला ने जेल से बाहर आने के लिए 10 करोड़ रुपये जुर्माना भरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details