श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक निर्दलीय सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि मंजूर अहमद बांगरू को पट्टन क्षेत्र के गोशबग में आतंकियों ने गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तीन दिन में ऐसा दूसरी बार है जब किसी नागरिक को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है.
आतंकवादियों ने पिछले दो हफ्तों में नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सरपंच की हत्या में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, 'इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी जारी है.' एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए थे.
उपराज्यपाल समेत राजनीतिक दलों ने की निंदा :इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों ने हत्या की निंदा की. सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मैं सरपंच मंजूर अहमद बांगरू पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस घृणित कृत्य के दोषियों को दंडित किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'