दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या की - कश्मीर में आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में फिर आतंकी वारदात सामने आई है. आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है (Sarpanch Shot Dead). एक दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया था.

Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर में

By

Published : Apr 15, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 10:04 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक निर्दलीय सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि मंजूर अहमद बांगरू को पट्टन क्षेत्र के गोशबग में आतंकियों ने गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तीन दिन में ऐसा दूसरी बार है जब किसी नागरिक को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है.

आतंकवादियों ने पिछले दो हफ्तों में नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सरपंच की हत्या में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, 'इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी जारी है.' एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए थे.

उपराज्यपाल समेत राजनीतिक दलों ने की निंदा :इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों ने हत्या की निंदा की. सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मैं सरपंच मंजूर अहमद बांगरू पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस घृणित कृत्य के दोषियों को दंडित किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में कहा, 'एक और टारगेट किलिंग, शोक में एक और परिवार. हिंसा का यह अंतहीन सिलसिला दिल दहला देने वाला है. मंजूर बांगरू के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. उन्हें जन्नत में जगह मिले.' पीडीपी और भाजपा ने भी हत्या की निंदा की है. पीडीपी के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'पट्टन में सरपंच मंजूर बांगरू की हत्या की खबर से गहरा दुख हुआ. कई सुरक्षा आकलन के बाद भी श्रीनगर में सुरक्षित आवास में सरपंचों को क्यों मारा जा रहा है.'

भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि वह बंगरू की 'बर्बर हत्या' की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, ' ये भीषण कृत्य है, रमजान के उपवास के महीने में भी आतंकवादियों का कोई धर्म और दया नहीं होती है.'

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों की कायराना हरकत, सरपंच को मौत के घाट उतारा

Last Updated : Apr 15, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details