मंडी:अफगानिस्तान में फंसे मंडी जिले के सरकाघाट निवासी नवीन ठाकुर जल्द ही घर पहुंच जाएंगे. नवीन ठाकुर अफगानिस्तान में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, और वे पिछले कई दिनों से काबुल के एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे. अब डेनमार्क के लिए आने वाली फ्लाइट में वह अफगानिस्तान से आ गए हैं. डेनमार्क पहुंचने के बाद सभी को स्वदेश पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
नवीन की मां पदमा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह उनके लिए बेहद सुखद पल है. पिछले कई दिनों से उन्हें इसी बात की टेंशन थी कि नवीन सकुशल भारत लौट भी पाएगा या नहीं. उनकी मां का कहना है कि वह लगातार भगवान से यही प्रार्थना कर रही थीं कि किसी तरह से नवीन अफगानिस्तान से बाहर निकल जाए. उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली है. पिछले 3 दिनों से वह एयरपोर्ट के अंदर ही बैठे हुए थे और लगातार फ्लाइटों के निकलने में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.