कोझिकोड (केरल) : सौर वित्तीय धोखाधड़ी मामले में अदालत के वारंट का उल्लंघन करने पर सरिता एस नायर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कसबा पुलिस ने नायर को कोझिकोड से गिरफ्तार किया.
नायर की गिरफ्तारी कोझिकोड के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट 3 के आदेशों के अनुसार हुई.