दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022, भारत को 21 साल बाद फिर मिला ताज - जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल

जम्मू कश्मीर की रहने वालीं सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है (Sargam Koushal wins Mrs World 2022). प्रतियोगिता में 63 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 21 साल बाद ताज फिर भारत लौटा है.

Sargam Koushal wins Mrs World 2022
सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022 की विजेता

By

Published : Dec 18, 2022, 10:01 PM IST

नई दिल्ली : सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है, जो 63 देशों की प्रतियोगियों के बीच विजेता बनी हैं. यह खिताब 21 साल बाद भारत लौटा है.अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने शनिवार शाम वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई की कौशल को ताज पहनाया.

मिसेज पोलिनेशिया को 'फर्स्ट रनर-अप (प्रथम उपविजेता)' और उसके बाद मिसेज कनाडा को 'सेकेंड रनर-अप (दूसरी उपविजेता)' घोषित किया गया. मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विजेता की घोषणा की. पोस्ट में कहा गया, 'लंबा इंतजार खत्म हो गया है, 21 साल बाद हमारे पास खिताब वापस आ गया है.'

कार्यक्रम के बाद एक वीडियो में जम्मू कश्मीर की रहने वालीं मिसेज वर्ल्ड ने कहा, 'हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.'

वर्ष 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं अदाकारा-मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने भी मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता के असत्यापित पेज पर एक बधाई संदेश साझा किया. सरगम कौशल को टैग करते हुए गोवित्रिकर ने लिखा, 'बहुत खुश हूं...सफर का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक बधाई कौशल. ताज 21 साल बाद वापस आया है.'

अंतिम दौर के लिए, कौशल ने भावना राव द्वारा डिजाइन किया गया एक गुलाबी स्लिट चमकदार गाउन पहना था और प्रतियोगिता विशेषज्ञ और मॉडल एलेसिया राउत ने उनका मार्गदर्शन किया था. मिसेज वर्ल्ड विवाहित महिलाओं के लिए पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसे 1984 में शुरू किया गया था.

कौन हैं सरगम कौशल जो Mrs World 2022 ब्यूटी कॉन्टेस्ट में लेने जा रहीं हिस्सा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details