दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरस्वती पूजा के दौरान लगी छात्रा की साड़ी में आग, 80 प्रतिशत तक झुलसी - देवी सरस्वती की मूर्ति

असम में सरस्वती पूजा के दौरान देवी सरस्वती की मूर्ति के सामने रखे दीप से एक छात्रा की साड़ी में आग लग गई, जिससे 11वीं में रढ़े वाली छात्रा 80 प्रतिशत तक झुलस गई.

fire
fire

By

Published : Feb 16, 2021, 10:02 PM IST

दिसपुर :दक्षिण त्रिपुरा जिले के एक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

दरअसल, सरस्वती पूजा के दौरान देवी सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रज्ज्वलित करने से पहले छात्रा की साड़ी में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई,.

जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई, उस समय छात्रा अपने दोस्तों के साथ पूजा पंडाल के अंदर मूर्ति के पास सेल्फी ले रही थी.

घटना के बारे में छात्रों ने शिक्षकों को सूचित किया जिसके बाद कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली छात्रा झूमा डे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया की छात्रा लगभग 80प्रतिशत तक जल गई थी.

पढ़ें :-उत्तरकाशी स्थित घर में लगी आग, मजदूर की जलकर मौत, तीन लोग झुलसे

स्कूल की एक शिक्षका ने कहा कि सभी पंडाल के पास बैठे थे और प्रसाद ले रहे थे. छात्र-छात्राएं तस्वीरें खींच रहे थे. छात्रा दीप के पास खड़ी थी जिससे इसकी साड़ी में आग लग गई. साड़ी सिंथेटिक की थी, जिसके कारण कई प्रयासों के बावजूद आग को बुझाया नहीं जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details