भोपाल।राजधानी भोपाल में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां सीएम शिवराज ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल होते तो कश्मीर के हालात ऐसे ना होते. पटेल तो पूरे आजाद कश्मीर को भारत में मिलाने वाले थे, लेकिन नेहरू ने उस दौरान युद्ध विराम की घोषणा कर दी. (CM Shivraj Targeted Jawaharlal Nehru In Bhopal)
सरदार पटेल की जयंती पर शिवराज का पूर्व PM पर निशाना ऐसी मानसिकता जैसे नेहरू ने दिलाई हो आजादी: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आजादी के पहले देश की कई रियासतें भारत में विलय नहीं होना चाहती थी. वो पाकिस्तान के साथ जाना चाहती थी, लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ही ऐसे थे. जिन्होंने उन रियासतों को भारत में जोड़ा. जिसमें आजाद कश्मीर भी एक मुद्दा था और वहां भी हम जीत हासिल कर रहे थे, लेकिन पंडित नेहरू ने उस समय युद्ध विराम करवा दिया. नहीं तो वह कश्मीर भी हमारा होता. इस दौरान शिवराज ने कहा कि देश में आजादी के बाद ऐसी मानसिकता बना दी गई थी कि नेहरू परिवार ने ही देश को आजादी दिलाई है. अगर कश्मीर का मसला भी पटेल के पास होता तो यह स्थिति नहीं होती.
बीजेपी के बल्लेबाज विधायक का भारत जोड़ो यात्रा पर तंज, बोले-राहुल को कई गंभीरता से नहीं लेता
मंत्री ने सरदार पटेल से की मोदी की तुलना: कार्यक्रम में मौजूद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मोदी की तुलना ही सरदार वल्लभ भाई पटेल से कर डाली. परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं लगता है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल फिर से भारत का नेतृत्व करने के लिए खड़े हों.
एकता में अखंडता और सुरक्षा की दिलाई गई शपथ: कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी अपना वक्तव्य दिया. इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया. इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद सभी अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे. इस मौके पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय गीत की धुनों की प्रस्तुति की गई. वहीं कार्यक्रम में स्टैचू ऑफ यूनिटी पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. साथ ही भारत की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ भी ली गई. (CM Shivraj Targeted Jawaharlal Nehru In Bhopal) (CM Shivraj Tribute To Sardar Patel) (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti)