नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को विभाजित रखने के, विरोधी ताकतों के प्रयासों के बावजूद अपनी दूरदर्शिता से एक मजबूत और अखंड भारत के सपने को साकार किया. शाह ने कहा कि भारत एक मजबूत और समृद्ध देश बनने के स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को अगले 25 वर्ष में साकार कर लेगा और अपनी स्वतंत्रता के 100वें वर्ष का जश्न मनाएगा.
उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए यह बात कही.
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू हुए 'रन फॉर यूनिटी' में, खेल जगत की हस्तियों, खेलप्रेमियों और केंद्रीय पुलिस बलों के जवानों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
शाह ने कहा, 'आज़ादी के समय भी, भारत को विभाजित रखने के लिए कुछ ताकतों ने प्रयास किए थे. हमने देखा है कि कैसे सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ से जूनागढ़, जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद को भारत संघ में शामिल किया था.' उन्होंने कहा, सरदार पटेल के इरादों के बिना, एक मजबूत और अखंड भारत संभव नहीं हो सकता था.
शाह ने कहा कि वर्तमान भारत के निर्माण में पटेल की अहम भूमिका रही. शाह ने आगे कहा कि पटेल का नाम सामने आते ही आज के भारत का मानचित्र नजरों के सामने आ जाता है. पटेल के दृढ़ इरादों का ही परिणाम है कि भारत आजादी के बाद एकता के सूत्र में बंधा. उन्होंने कहा, 'स्वतंत्रता के समय सभी रियासतों को भारत संघ के तहत लाने की चुनौती थी। सरदार पटेल उन सभी को भारत संघ के तहत लेकर आए.'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश ने पिछले आठ वर्षों में इस संबंध में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. शाह ने कहा, 'हम आज़ादी की शताब्दी के समय वर्ष 2047 में सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने में सफल हो जाएंगे.'