अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union Minister Sarbananda Sonowal) ने मंगलवार को गुजरात के भावनगर में ‘रो-रो फेरी’ सेवा ('Ro-Ro Ferry' Service) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में समुद्री और अंतरदेशीय जलमार्गों को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. सोनोवाल ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान, अहमदाबाद (Ferry Service In Bhavnagar) के लोथल में बन रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के लिए एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि एक समय के प्रसिद्ध बंदरगाह की कीमती विरासत पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.
बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'गुजरात में खंभात की खाड़ी में घोघा रोरो टर्मिनल क्षेत्र में सुगम, तेज और किफायती परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. टर्मिनल का दौरा किया और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया...' बता दें कि यह फेरी सेवा भावनगर जिले में घोघा और सूरत जिले में हजीरा के बीच है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत के समुद्री जलमार्गों और अंतरदेशीय जलमार्गों को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.