नई दिल्ली : देश में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की वजह से सियासी माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ कैम्पेन चलाने का ऐलान किया है. दिल्ली में आज (गुरुवार) आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में किसान संयुक्त मोर्चा (sanyukta Kisan Morcha) ने केंद्र में शासित भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. किसान संयुक्त मोर्चा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने संगठन से जो लिखित तौर पर वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आज तक सरकार ने पूरा नहीं किया.
किसान नेता ने कहा कि किसानों के साथ केंद्र सरकार के किये धोखे के बारे में जनता को बताया जाएगा. केंद्र सरकार ने जो वादेे पूरे नहीं किये, उनके बारे में जनता के बीच प्रचार किया जाएगा. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भाजपा के खिलाफ अभियान (campaign against BJP govt) चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत किसान मोर्चा के नेता उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पंजाब के सभी गांवों तथा शहरों में घर-घर तक जाकर पर्चा बांटा जाएगा. इन पर्चों के जरिये जनता को बताया जाएगा कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने किसानों के साथ धोखा किया है.