चित्तौड़गढ़.राजस्थान के मेवाड़ में स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की चढावा राशि की गणना देर शाम पूरी हो गई. चार चरणों में भंडार से 9 करोड़ 75 लाख 70 हजार 425 रुपए की धन राशि प्राप्त हुई. भंडार कक्ष से एक करोड़ 1 लाख 1000 रुपए प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार कुल 10 करोड़ 76 लाख 70 हजार 425 रुपए चढ़ावा राशि के रूप में प्राप्त हुई है. श्री सांवरिया सेठ मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार दान पात्र से पांचवें और अंतिम चरण में 58 लाख 10 हजार 425 रुपए की प्राप्ति हुई.
वहीं भंडार से 88 ग्राम सोना और 12 किलो 100 ग्राम चांदी निकली है. कार्यालय एवं भेंट कक्ष में नकद तथा ऑनलाइन एक करोड़ 1 लाख 800 रुपए की राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा यहां श्रद्धालुओं की ओर से 40 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 19 किलो 842 ग्राम चांदी भी भेंट की गईं हैं. भंडार और भेंट कक्ष से लगभग 32 किलोग्राम चांदी प्राप्त हुई. इस मौके पर मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सदस्य धनंजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी और संपदा प्रभारी कालू लाल तेली आदि उपस्थित रहे.