दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pandit Shiv Kumar Sharma: प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

प्रख्यात गीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. वे एक महान गायक भी थे. संतूर को लोकप्रिय बनाने का श्रेय शर्मा को ही जाता है. उनके परिवार में पत्नी मनोरमा और पुत्र राहुल शर्मा हैं.

निधन
निधन

By

Published : May 10, 2022, 12:37 PM IST

Updated : May 10, 2022, 2:33 PM IST

मुंबई:प्रख्यात गीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. वे एक महान गायक भी थे. संतूर को लोकप्रिय बनाने का श्रेय शर्मा को ही जाता है. पंडित शिव कुमार शर्मा को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. पंडित शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1991 में पद्मश्री और 2001 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 1985 में संयुक्त राज्य बाल्टीमोर की मानद नागरिकता भी प्रदान की गई थी.

बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित बृजभूषण काबरा के साथ शिवकुमार शर्मा का 1967 का एल्बम कॉल ऑफ द वैली शास्त्रीय संगीत का एक प्रसिद्ध एल्बम है. उन्होंने 1980 में सिलसिला के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. पं. हरिप्रसाद चौरसिया के साथ उनके लगातार प्रदर्शन के कारण दोनों को शिव-हरि के नाम से जाना जाने लगा.

यह भी पढ़ें- एएसआई संरक्षित मंदिर में पूजा के लिए उपराज्यपाल को अनुमति की जरूरत नहीं : जम्मू-कश्मीर प्रशासन

Last Updated : May 10, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details