दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hate speech issue: वसीम रिजवी की गिरफ्तारी पर आक्रोशित संत समाज

हरिद्वार बैरागी कैंप (Haridwar Bairagi Camp) में आज से ही प्रतिकार यज्ञ की शुरुआत की जाएगी. संत समाज जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी से नाराज (Angry over Wasim Rizvi's arrest) है. इस यज्ञ के जरिए वसीम रिजवी की गिरफ्तारी का प्रतिकार किया जाएगा.

uttarakhand hate spete case
उत्तराखंड हेट स्पीट मामला

By

Published : Jan 14, 2022, 5:15 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद का विवाद (Controversy of Parliament of Religions) लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते रोज इस मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी ) की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व धर्म संसद के आयोजक स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है. इसे लेकर उन्होंने हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर अपने साथियों के साथ अनशन शुरू कर दिया है.

धर्म संसद हेट स्पीच मामला

अनशन के बाद अब 16 जनवरी को हरिद्वार के बैरागी कैंप में होने वाली प्रतिकार सभा को भी स्थगित कर दिया गया है. इसकी जगह आज से प्रतिकार यज्ञ की शुरुआत अनशन स्थल पर की जाएगी. दरअसल साधु-संत जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी से बेहद नाराज हैं.

पढ़ें-कांग्रेस के एक परिवार, एक टिकट फॉर्मूले पर छाया संकट, हरीश रावत के घर से 4 टिकटों की मांग

मामले में स्वामी आनंद स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी के बाद धर्म संसद के सभी आयोजक उपवास पर हैं. उसी को देखते हुए आज से हम हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर प्रतिकार यज्ञ की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस प्रतिकार यज्ञ से जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी का विरोध किया जाएगा.

धर्म संसद हेट स्पीच मामला

पढ़ें-राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब

आनंद स्वरूप ने कहा जिस तरह से सभी हिंदू संगठनों का समर्थन हमें मिल रहा है, वह प्रशंसनीय है. प्रतिकार यज्ञ की शुरुआत की जाएगी. जिसमें 16 तारीख को पूर्णाहुति दी जाएगी. स्वामी आनंद स्वरूप ने बताया कि पूरे देश भर से संत ने हरिद्वार आने शुरू हो गए हैं. हम हमको मिल रहे अपार समर्थन से खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details