हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद का विवाद (Controversy of Parliament of Religions) लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते रोज इस मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी ) की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व धर्म संसद के आयोजक स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है. इसे लेकर उन्होंने हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर अपने साथियों के साथ अनशन शुरू कर दिया है.
अनशन के बाद अब 16 जनवरी को हरिद्वार के बैरागी कैंप में होने वाली प्रतिकार सभा को भी स्थगित कर दिया गया है. इसकी जगह आज से प्रतिकार यज्ञ की शुरुआत अनशन स्थल पर की जाएगी. दरअसल साधु-संत जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी से बेहद नाराज हैं.
पढ़ें-कांग्रेस के एक परिवार, एक टिकट फॉर्मूले पर छाया संकट, हरीश रावत के घर से 4 टिकटों की मांग