नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सत्र 2022-23 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. सीबीएसई ने बीते दिनों पहले डेट शीट भी जारी कर दी थी, लेकिन अब बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. दरअसल, सीबीएसई ने बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का अपडेटेड नई डेट शीट जारी कर दी है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. (CBSE 12th board examination)
सीबीएसई ने अपडेटेड नई डेट शीट जारी कर बताया है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 27 मार्च को संस्कृत और उर्दू की परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने कहा कि पहले यह परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित होनी थी. वहीं, सीबीएसई ने बताया है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ने काफी पहले डेटशीट जारी की है ताकि छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए प्रर्याप्त समय हो. उन्होंने कहा कि छात्रों को अब मुख्य परीक्षा की तैयारियां करनी चाहिए. अभी जो अपडेट किया गया है. छात्र इस संबंध में नई डेट शीट देख सकते हैं.