नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल के अमर पटनायक के नाम 'संसद रत्न पुरस्कार 2022' के लिए फाइनल किए गए हैं. इसके साथ ही कृषि, वित्त, शिक्षा और श्रम से संबंधित संसद की चार समितियों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. कुल 11 सांसदों के नाम संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुने गए हैं. 'संसद रत्न पुरस्कार' के लिए चुने गए 11 सांसदों में लोक सभा के आठ और राज्य सभा के तीन सदस्य हैं.
'संसद रत्न पुरस्कार' से जुड़े एक बयान के मुताबिक, राकांपा की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन.के. प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके सतत उत्कृष्ट कामकाज के लिए 'संसद विशिष्ट रत्न' पुरस्कार दिया जाएगा.
तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा, भाजपा के विद्युत बरन महतो, हिना गावित और सुधीर गुप्ता के नामों को 17वीं लोकसभा में उनके कामकाज के लिए संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है.
बीजद के अमर पटनायक और राकांपा की फौजिया अहमद खान को 'वर्तमान सदस्य' की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. माकपा सदस्य केके रागेश को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2021 में 'अवकाश प्राप्त सदस्य' की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.