दिल्ली

delhi

Sankranti August 2023 : एक महीने तक अपनी ही राशि रहेंगे सूर्यदेव, इन 7 राशियों की चमकेगी किस्मत और मिलेगी खुशखबरी

By

Published : Aug 17, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 7:05 AM IST

Sankranti August 2023 : आज सिंह संक्रांति है, सूर्य देव दोपहर में कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव अपनी ही राशि में 1 महीने तक रहेंगे. सूर्य के सिंह राशि में गोचर से किन 7 राशियों को शुभ परिणाम मिलेंगे, आइए जानते हैं... Singh Sankranti rashifal . Sun in Leo . sankranti 2023 . सिंह संक्रांति

Sankranti August 2023 sankranti 2023 ghee sankranti
घी संक्रांति 2023 सिंह संक्रांति 2023

मेष राशि :सूर्य आज से अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. मेष राशि के लिए यह पांचवें भाव में होगा. सूर्य के सिंह में गोचर से पूजा-पाठ, पढ़ाई में जातकों का मन लगेगा. आप अच्छे संस्कारी बनेंगे. संतान की चिंता से मुक्ति मिलेगी. हालांकि प्रेम जीवन में मतभेद हो सकते हैं. उपाय - भगवान सूर्य को रोजाना कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

मिथुन राशि :
सिंह संक्रांति से एक महीने तक का समय मिथुन राशि के लिए अच्छा रहेगा. उनके साहस में वृद्धि करेगा. आप किसी नई योजना पर काम करेंगे. कई बड़े लोगों से आपके संपर्क बनेंगे. उपाय - ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप प्रतिदिन करें.

कन्या राशि :
सूर्य के सिंह राशि में आने से विदेश संबंधी आपके काम काफी अच्छे रहेंगे. किसी भी तरह की पुरानी बीमारी दूर होगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. इस समय शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. उपाय - रोजाना सूर्य नमस्कार करें.

तुला राशि :
सिंह संक्रांति से एक महीने बाद तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. पुरानी बीमारी दूर होगी. चिंताएं समाप्त होगी. आपकी इनकम बढ़ेगी और सरकारी क्षेत्र में भी आपको फायदा ही होगा. उपाय - भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

वृश्चिक राशि :
सूर्य का सिंह राशि में आना आपकी पदोन्नति के योग बना रहा है. यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में भी आपको फायदा होगा. इस समय आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. उपाय - भगवान सूर्य को जल का अर्घ्य दें.

मकर राशि :
सूर्य संक्रांति से एक महीने बाद का समय आपके लिए सामान्य से अच्छा रह सकता है. हालांकि इस दौरान आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं. आप अपने ऊपर पैसा खर्च करेंगे. इस दौरान नौकरी और व्यवसाय के लिए अपने स्किल्स पर काम कर सकते हैं. उपाय- भगवान सूर्य के साथ शिव की उपासना करें.

ये भी पढ़ें :

वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

मीन राशि :
सूर्य संक्रांति से एक महीने का समय आपको उन्नति दिलाने वाला हो सकता है. आपको नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. व्यापार में भी नए ग्राहक मिलने से आपको खुशी मिलेगी. हालांकि स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना होगा. उपाय - सूर्याष्टक का पाठ करें.

Last Updated : Aug 17, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details