लखनऊ: कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के दौरान गोली लगने से घायल हुई डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी के फेफड़े और पसलियों के बीच गोली फंसी थी. शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत की निगरानी कर रही है.
कोर्ट में गैंगस्टर जीवा की हत्या के दौरान लक्ष्मी को गोली लग गई थी. उसे गंभीर हालात में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बच्ची की सेहत का हाल लिया था. ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि भर्ती के वक्त घायल बच्ची की हालत गंभीर थी. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जांच में पता चला था कि पसलियों और फेफड़े के बीच में गोली फंसी थी. इससे हवा बाहर निकल रही थी. ऐसे में तत्काल नली डाल कर बच्ची को राहत प्रदान की गई थी. उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया. शुक्रवार को बच्ची की तबीयत का आंकलन करने के बाद गोली निकालने का फैसला किया गया. करीब डेढ़ घंटे ऑपरेशन चला. ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. एहतियात के तौर पर बच्ची को आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.