मुजफ्फरनगरः पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की बुधवार को दिनदहाड़े लखनऊ में कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजीव जीवा को राजधानी जेल से पेशी के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था. इस दौरान कोर्ट के बाहर शूटर ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर जीवा को छलनी कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने शूटर को वहीं दबोच लिया. जीवा ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और इसी हत्याकांड की सजा काट रहा था.
मुजफ्फरनगर में का कुख्यात बदमाश था जीवा
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा मुजफ्फरनगर का एक कुख्यात बदमाश था. पुलिस ने उसको एके 47 और 1300 कारतूसों के साथ शामली में पकड़ा था. उस पर ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोप था. बताया जाता है कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने कभी मायावती की गेस्ट हाउस कांड में जान बचाई थी.
मुख्तार अंसारी का करीबी था जीवा
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा मुख्तार अंसारी का बहुत खास माना जाता था. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के मर्डर केस में संजीव दिल्ली की कोर्ट ने बरी भी किया गया था. संजीव उर्फ जीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे. जांच के बाद अदालत ने जीवा सहित अन्य चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. यह भी बता दें कि जीवा अभी तक लखनऊ की जेल में बंद था.