दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय वर्मा कनाडा में अगले भारतीय उच्चायुक्त होंगे: विदेश मंत्रालय - Ambassador of India to Republic of Korea

अनुभवी राजनयिक संजय कुमार वर्मा कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. वहीं, अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत के तौर पर कार्यरत अमित कुमार को दक्षिण कोरिया के अगले भारतीय राजदूत के तौर पर नामित किया गया है.

Sanjay Verma to be next Indian High Commissioner to CanadaEtv Bharat
संजय वर्मा कनाडा में अगले भारतीय उच्चायुक्त होंगे : विदेश मंत्रालयEtv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: अनुभवी राजनयिक संजय कुमार वर्मा को मंगलवार को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया जबकि मौजूदा समय में अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत के तौर पर कार्यरत अमित कुमार को दक्षिण कोरिया के अगले भारतीय राजदूत के तौर पर नामित किया गया है. विदेश मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी और मौजूदा समय में जापान में भारत के राजदूत वर्मा जल्द नया पदभार ग्रहण करेंगे.

बयान के मुताबिक, कुमार वर्ष 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी है. मंत्रालय ने बताया कि वर्मा हांगकांग, चीन, वियतनाम और तुर्की स्थित भारतीय मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने इटली के मिलान में भारत के महावाणिज्य दूत की भूमिका निभाई है. वहीं, अमित कुमार को कोरिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया. अमित कुमार (आईएफएस: 1995), वर्तमान में भारत के महावाणिज्य दूतावास, शिकागो, को कोरिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details