नई दिल्ली : शराब घोटाले में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के नाम को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईडी ने माना है कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से जुड़ा है. इसे हटाने को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी. संजय सिंह ने जो नोटिस भेजा था उस पर ईडी ने अपना जवाब दिया है और कहा है कि गलती से चार्जशीट में उनका नाम आया है.
वहीं, नेताओं के दावों के बीच ED ने अपने वकील के पत्र को सार्वजनिक किया है. जांच एजेंसी ने उस चार्जशीट को भी सार्वजनिक किया है, जिसमें संजय सिंह का नाम है. उसमें एक नाम को रिप्लेस करने के लिए मार्क किया गया है. ED ने कहा कि संजय सिंह का नोटिस ED को बदनाम करने की कोशिश है. वह मीडिया में बयानबाजी से बचें. चार्जशीट में सजंय सिंह का नाम 4 जगह आया है, इनमें से 3 जगह नाम सही लिखा गया, एक जगह गलती से पूर्व आबकारी कमिश्नर राहुल सिंह की जगह सजंय सिंह लिख गया है. उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
संजय सिंह ने ईडी से मांफी मांगने की थी मांग:शराब घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी अपने-अपने स्तर से जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दोनों ही जांच एजेंसियों ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर रखा है. पिछले दिनों ईडी द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप के सांसद संजय सिंह का नाम होने पर सांसद ने एतराज जताया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर को 48 घंटे के अंदर चार्जशीट से नाम हटाने व माफी मांगने की मांग की थी.