दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: संजय सिंह ने वित्त सचिव को पत्र लिख ED अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांगी अनुमति - राज्यसभा सांसद संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वित्त सचिव को पत्र लिखकर ईडी के अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. संजय सिंह का कहना है कि उनका नाम शराब घोटाले में गलत डाला गया है. उन्हें बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत उनका नाम डाला गया है. उनके खिलाफ न कोई गवाह है और कोई सबूत.

delhi news
राज्यसभा सांसद संजय सिंह

By

Published : May 3, 2023, 9:17 AM IST

Updated : May 3, 2023, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: शराब घोटाले में नाम शामिल किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ईडी के अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर ईडी के निदेशक और सहायक निदेशक के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है.

केंद्रीय वित्त सचिव को लिखे पांच पन्ने के पत्र में संजय सिंह ने लिखा है कि कथित शराब घोटाले बिना किसी आधार के उनका नाम लिया गया है. ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगिंदर सिंह जो जांच अधिकारी है इन्होंने इनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है. इन दोनों अधिकारीयों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है. ईडी के इन दोनों अधिकारियों को 48 घंटे का नोटिस दिया था, लेकिन न अधिकारियो ने जवाब दिया न माफी मांगी.

उन्होंने गत माह 22 अप्रैल को ईडी के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा था. संजय सिंह ने अपने वकील मनिंदरजीत सिंह बेदी के जरिए ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे अधिकारी जोगिंदर के नाम मानहानि का नोटिस भेजा था. इसमें कहा था कि वे 48 घंटे के भीतर माफी मांगे, अन्यथा इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. संजय सिंह की तरफ से कहा गया है कि उनका नाम शराब घोटाले में गलत डाला गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत उनका नाम डाला गया है. उनके खिलाफ न कोई गवाह है और कोई सबूत.

केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: राघव चड्ढा बोले- ED की चार्जशीट में मेरा नाम नहीं, चलाई जा रही खबरें गलत

तब मीडिया के समक्ष ED की चार्जशीट की कॉपी दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह 6 जनवरी की चार्जशीट है. इसमें दिनेश अरोड़ा नाम के शख्स ने बताया है कि अमित अरोड़ा की एक दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का निर्देश देने वाले वे कौन होते हैं. संजय सिंह का कहना है कि पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के संबंधों को लेकर के कई मामले उजागर किए, इसीलिए उन्हें डराने और परेशान करने के लिए ईडी द्वारा बदले की भावना के आधार पर बदनाम करने की साजिश की गई है.

Last Updated : May 3, 2023, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details