दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेल में रहकर दूसरी बार सदन पहुंचे संजय सिंह, राज्यसभा में AAP की पहली महिला सांसद बनीं स्वाति मालीवाल - राज्यसभा सीट पर AAP का कब्जा

Delhi Rajya Sabha Election 2024: एक बार फिर दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीट पर AAP के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. संजय सिंह एनडी गुप्ता जहां दूसरी बार सदन पहुंचे हैं, वहीं स्वाति मालीवाल पहली बार चुनाव जीती हैं. आइए, तीनों नेताओं के बारे में जानें...

f
f

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का एक बार फिर कब्जा हो गया है. पार्टी की तरफ से संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल ने नामांकन भरा था. तीनों शुक्रवार को निर्विरोध चुन लिए गए. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के लिए बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा ने प्रमाण पत्र देकर राज्यसभा सदस्य चुने जाने का ऐलान कर दिया.

ऐसे में संजय सिंह AAP के इकलौते सांसद भी बन गए, जो जेल में रहकर राज्यसभा चुनाव जीते हैं. यह दूसरी बार है कि पार्टी ने संजय सिंह और एनडी गुप्ता को सदस्य बनने का अवसर दिया है. वहीं, सुशील गुप्ता की जगह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजा गया है. वह राज्यसभा में पार्टी की पहली महिला सांसद हैं.

27 जनवरी को खत्म हो रहा था कार्यकालः दिल्ली के तीनों राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म होने वाला था. इसलिए निर्वाचन आयोग ने 19 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का शेड्यूल जारी किया था. तीनों राज्यसभा सीटों के लिए अन्य किसी प्रत्याशी का नाम होता तो 19 जनवरी को निर्धारित तिथि पर दिल्ली विधानसभा में इसके लिए वोटिंग होती.

लेकिन संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल के अलावा दो कवरिंग कैंडिडेट ने नामांकन भरा था, उन्होंने नाम वापसी के दिन अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह शुक्रवार को यह तीनों ही बचे और निर्विरोध चुन लिए गए.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस में एलजी ने किया भारी फेरबदल, स्पेशल सीपी से डीसीपी तक 27 पुलिस ऑफिसर का तबादला

जानिए कौन है संजय सिंहः 22 मार्च 1972 को जन्मे संजय सिंह की राजनीति में आने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इनकी पहचान थी. 2018 से दिल्ली से राज्यसभा सदस्य के रूप में इन्होंने कार्य किया है. संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश, ओडिशा के राज्य प्रभारी भी हैं. वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और वह पार्टी में राजनीतिक मामलों की समिति के भी सदस्य हैं.

अक्टूबर 2023 में दिल्ली में कथित शराब घोटाले में उनकी भूमिका होने के आरोप में ED ने गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में हैं. आम आदमी पार्टी ने इन्हें राज्यसभा भेजने का जब फैसला लिया तो अब नामांकन भरने के लिए भी इन्हें कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ी थी और आज निर्विरोध चुने जाने के बाद भी प्रमाण पत्र लेने के लिए वह आए थे. इसके लिए अदालत से ही परमिशन लेनी पड़ी थी.

कौन हैं एनडी गुप्ताः पार्टी ने एनडी गुप्ता पर भी दूसरी बार भरोसा जताते हुए राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था. 16 अक्टूबर 1945 को हरियाणा जिले के सोनीपत में जन्मे गुप्ता एक चार्टर अकाउंटेंट है. वह इंस्टीट्यूट आफ चार्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ अकाउंट्स के बोर्ड में चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं. पहली बार 2018 में जब इन्हें आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा भेजा था तब वह सुर्खियों में आए थे.

कौन है स्वाति मालीवालःस्वाति मालीवाल भारत की एक चर्चित एक्टिविस्ट हैं और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी थीं. बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत करते हुए महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाती रही हैं. वो महिलाओं के खिलाफ हिंसा का मुकाबला करने, कड़े कानूनों की वकालत करने के साथ-साथ लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए कई कैंपेन और आंदोलनों से भी जुड़ी रही हैं.

स्वाति मालीवाल को साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. बतौर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उन्होंने एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ेंः सपने में आए राम भक्त हनुमान, आर्टिस्ट ने बनाया 108 चित्रों की रामचरितमानस, जानिए खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details