लखनऊ :अयोध्या में बीते डेढ़ सालों से राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Trust) द्वारा राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट द्वारा बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद की गई है.
जमीन खरीद में आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के सांसद और प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. संजय सिंह ने शनिवार को फिर कुछ दस्तावेज को पेश करके रामचंद्र कोर्ट क्षेत्र में खरीदी गई जमीन में भाजपा और चंपत राय पर भारी अनियमितता का आरोप लगाया है.
ये भी पढे़ं : शहीद हुए छह सैन्य-पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि देगी दिल्ली सरकार
ईटीवी भारत से बोले 'आप' नेता संजय सिंह
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय सिंह ने बताया कि रामचंद्र कोर्ट में 14.80 लाख मालियत की जमीन को महंत देवेंद्र प्रसाद से दस लाख रुपये में जगदीश प्रसाद द्वारा खरीदी गई. वहीं, दूसरी जमीन जो 35.7 लाख की थी, उसे बीस लाख में मेयर के भतीजे दीप नारायण ने खरीदी थी.
जबकि इन्हीं जमीनों को राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा 1.60 करोड़ की जमीन को चार करोड़ में खरीदा गया है. संजय सिंह ने कहा कि तीन गुना अधिक दाम पर यह जमीन खरीद कर भाजपा ने चंदा चोरी का काम किया है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ में खरीदा गया था. इस तरह भाजपा मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा चोरी का काम कर रही है. भाजपा चंदा चोरों के पक्ष में खड़ी है.