लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला संजय शेरपुरिया से जुड़े अब एक के बाद एक खुलासे हो रहे है. सत्ताधारी दल बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर लोगों से ठगी करने वाले शेरपुरिया ने दिल्ली के एक व्यापारी से उसका जांच एजेंसी में दर्ज एक केस को रफा दफा करने के एवज में छह करोड़ ले चुका है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस महाठग ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं को लोन भी दिया था. जिसमें एक नाम जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का भी नाम सामने आया है कि उन्हें शेरपुरिया ने 25 लाख का लोन दिया था.
महाठग है संजय शेरपुरिया, एसटीएफ ने लखनऊ से किया था गिरफ्तार, जानिए ठगी के किस्से. बता दें, 25 अप्रैल को महाठग संजय शेरपुरिया को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया है कि संजय शेरपुरिया देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और जज तक अपनी पैठ बताकर लोगों से करोड़ों की ठगी करता था. उसने सोशल मीडिया पर खुद को कई कंपनियों का डायरेक्टर और कई मंत्रियों का करीबी होने का दावा किया है. इसके अलवा वह गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है. बहरहाल गिरफ्त में आने के बाद संजय के काले कारनामों की पूरी पोल खुलनी अभी बाकी है. वहीं सवाल यह है कि शासन की नाक के नीचे पनप रहे इतने बड़े महाठग को किसने आश्रय दे रखा था और अब किसके इशारे पर उसकी पोल पट्टी खोली जा रही है.
महाठग है संजय शेरपुरिया, एसटीएफ ने लखनऊ से किया था गिरफ्तार, जानिए ठगी के किस्से. जांच एजेंसी से केस रफा करने के नाम पर ठगे 6 करोड़ जांच में सामने आया है कि शेरपुरिया को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली के बड़े व्यापारी गौरव डालमिया से छह करोड़ रुपये लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी का केस रफादफा कराने का ठेका ले चुका था. उसने गौरव डालमिया से छह करोड़ की रकम 21 और 23 जनवरी को ली थी. उसके बैंक खाते खंगालने के बाद ये सभी जानकारी सामने आई है. संजय शेरपुरिया ने डील की रकम यूथ रूरल एन्ट्रीप्रेन्यूर फाउंडेशन के खाते में ली थी. इसकी शिकायत पीएमओ में हुई थी, जिसके बाद एसटीएफ ने शेरपुरिया को राजधानी के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया था. इसके अलावा ठग शेरपुरिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डिफॉल्टर भी है. शेरपुरिया और उसकी पत्नी कंचन प्रकाश पर आरोप है कि दोनों ने अपनी कंपनी के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को साढ़े तीन सौ करोड़ का चूना लगाया है. सूत्रों के मुताबिक संजय यूपी, दिल्ली और गुजरात में ठगी का गिरोह चला रहा था.
महाठग है संजय शेरपुरिया, एसटीएफ ने लखनऊ से किया था गिरफ्तार, जानिए ठगी के किस्से. मनोज सिन्हा को महाठग ने दिया था लोनएक अंग्रेजी खबर ने दावा किया है कि शेरपुरिया ने जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा को 25 लाख रुपये उधार दिए थे. यह उधार वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिया गया था. मनोज सिन्हा उस वक्त गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में इसे अनसिक्योर्ड लोन के रूप में दिखाया. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हारने के बाद सिन्हा को जम्मू कश्मीर का एलजी बना दिया गया. अखबार के अनुसार मनोज सिन्हा को अगस्त 2020 में जम्मू और कश्मीर भेजा गया था. उनके 2019 के चुनावी हलफनामे में पांच अनसिक्योर्ड लोन का जिक्र है. जो टोटल 57 लाख रुपये है.
महाठग है संजय शेरपुरिया, एसटीएफ ने लखनऊ से किया था गिरफ्तार, जानिए ठगी के किस्से. वाईफाई का नाम पीएम आवास रखकर दिखाता था धौंस गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर गांव रहने वाला संजय राय शेरपुरिया की गिनती गुजरात के दिग्गज उद्योगपतियों में होती है. बताया जाता है कि उसका देश-विदेश में बहुत बड़ा व्यापार है. वह संस्था यूथ रूरल आंत्रप्रेन्योर फाउंडेशन का फाउंडर भी है. संजय शेरपुरिया का दिल्ली में एक आलीशान बंगला है. उसने वहां पर जो वाईफाई का कनेक्शन लिया है उसमें पीएम आवास लिख रखा है. वह अपने लोगों को यही बताता है कि उसका काम पीएमओ से संबंधित है और यह आवास भी इसलिए उसे मिला है.
यह भी पढ़ें : Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पीएम मोदी का हमला, कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गालियां दी