दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय राउत का गंभीर आरोप- मकाऊ के कैसीनो में उड़ाए गए साढ़े तीन करोड़ रुपये, भाजपा ने किया पलटवार - संजय राउत चंद्रशेखर बावनकुले

महाराष्ट्र में एक तस्वीर को लेकर राजनीति गर्मा गई है. सांसद संजय राउत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाए हैं, जिसका भाजपा ने कड़ा जवाब दिया है. जानिए क्या है पूरा मामला. MP Sanjay Rauts serious allegations, BJP state president Chandrashekhar Bawankule.

Etv Bharat
संजय राउत चंद्रशेखर बावनकुले

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 5:45 PM IST

मुंबई:सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने उनके आरोपों का जवाब आदित्य ठाकरे की फोटो पोस्ट कर दिया.

सांसद संजय राउत के एक दावे ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. राउत ने दावा किया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विदेश में कैसीनो में जुआ खेला है. उन्होंने इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. यह तस्वीर मकाऊ की बताई जा रही है. ये मामला गंभीर है और अब संजय राउत ने मांग की है कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए.

संजय राउत ने क्या कहा:संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक फोटो पोस्ट की और कहा, '19 नवंबर की आधी रात को मकाऊ के बाद रुकना, वेनेशिन. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कैसीनो जुए में लगभग 3.50 करोड़ रुपये उड़ाए गए. एक हिंदू होने के नाते, अगर महाशय ने द्युत (Dyut ) ने खेला, यह बुरा है. क्या ये वही हैं?' संजय राउत द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में चंद्रशेखर बावनकुले जैसा दिखने वाला एक शख्स दिख रहा है.

शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि वह तस्वीर किसकी है. किसी ने मुझे बताया कि वह एक प्रमुख व्यक्तित्व हैं महाराष्ट्र से हैं और मकाऊ में एक कैसीनो में हैं...2-4 घंटे के अंदर उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए...इसका मतलब है कि महाराष्ट्र में अचानक 'अच्छे दिन' आ गए हैं. बीजेपी का कहना है कि वह उनका सदस्य है, हमने ऐसा नहीं कहा...लोग बैंकॉक, स्विट्जरलैंड जाते हैं. वहां छिपाने के लिए क्या है? लेकिन महाराष्ट्र की स्थिति क्या है? यह गंभीर है. कैसीनो में जाना और करोड़ों रुपये खर्च करना...क्या यह सही है? ..'

भाजपा ने किया पलटवार :संजय राउत की आलोचना का बीजेपी ने जवाब दिया. महाराष्ट्र बीजेपी ने कहा, 'चंद्रशेखर बावनकुले ने कभी जुआ नहीं खेला है.' बावनकुले ने अपने जीवन में कभी जुआ नहीं खेला. जिस इलाके में वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे वह होटल है. वहीं, बावनकुले ने ट्वीट किया 'यह उस होटल का परिसर है जहां मैं मकाऊ में अपने परिवार के साथ रुका था. होटल में रेस्तरां और कैसीनो ग्राऊंड फ्लोर पर है! वह फोटो किसी ने तब ली थी जब मैं रात के खाने के बाद अपने परिवार के साथ रेस्तरां में बैठा था.'

ये भी पढ़ें

Sanjay Raut attacks on BJP: संजय राउत ने कहा- शिवसेना में फूट के लिए बीजेपी जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details