दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raut vs kirit : संजय राउत आक्रामक, कहा- जेल जाएंगे बाप-बेटे, सेनिटाइज हो रही बैरक - raut says father and son will go to jail

संजय राउत और किरीट सोमैया के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है. ताजा घटनाक्रम में संजय राउत ने किरीट का नाम लिए बिना कहा, पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे, (raut says father and son will go to jail) इंतजार कीजिये. इससे पहले किरीट सोमैया (kirit somaiya) ने कहा था 'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैं कभी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहा. किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.'

Sanjay Raut vs kirit Somaiya
संजय राउत और किरीट सोमैया

By

Published : Feb 16, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 1:00 PM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत (shiv sena MP sanjay raut) ने बुधवार को कहा कि 'पिता-पुत्र' दोनों जेल जाएंगे (raut says father and son will go to jail). उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, 'पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे. इंतजार कीजिये. बैरक का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है.' राउत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया.

गौतलब है कि राउत ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और व्यवसायियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व सांसद किरीट सोमैया (kirit somaiya) को भी निशाना बनाया था. मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में राउत ने सोमैया पर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र के, पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी के साथ संबंध हैं.

यह भी पढ़ें-पीएमसी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बिहार से गिरफ्तार

सोमैया लगातार शिवसेना के बड़े नेताओं और महा विकास अघाडी के अन्य नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते रहे हैं. राउत ने कहा था कि किरीट के बेटे नील सोमैया का राकेश वाधवान से संबंध है जो पीएमसी बैंक घोटाले का एक आरोपी है.

यह भी पढ़ें-माफिया की तरह पुलिस का इस्तेमाल कर रही उद्धव सरकार: किरीट सोमैया

राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सारे दस्तावेज सौंपेंगे. राउत ने पीएमसी मामले में पिता और पुत्र की गिरफ्तारी की भी मांग की थी। आरोपों का खंडन करते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 16, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details