मुंबई :शिवसेना (Shiv Sena) नेता सांसद संजय राऊत ने अपने स्तंभ रोख ठोक में कोरोना काल में प्रधानमंत्री के 15 एकड़ में बनने वाले महल को लेकर चुटकी ली है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson) ने कोरोना काल में गुपचुप ढंग से तीसरी शादी कर ली. जॉनसन ने समय का सदुपयोग किया. दिल्ली में पीएम के लिए नए मकान का निर्माण हो रहा है. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) से प. बंगाल तक नए-नए सियासी खेल में बस समय व्यतीत करने का काम चल रहा है.
कोरोना काल में समय कैसे व्यतीत किया जाए, यह सवाल दुनियाभर के कई लोगों को सता रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समक्ष भी उठा होगा. फिर उन्होंने गुपचुप ढंग से अपनी एक और शादी संपन्न कर ली. जॉनसन 56 साल के हैं. केरी साइमंड्स नामक युवती से वह डेढ़ साल पहले डाइनिंग स्ट्रीट कार्यालय में मिले थे.
जॉनसन से 23 साल छोटी हैं केरी
केरी, जॉनसन से 23 साल छोटी हैं. जॉनसन ने इस युवती से गुप्त रूप से शादी कर ली. कोरोना काल में समय नहीं बीतता होगा तो शासकों को क्या करना चाहिए, इस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सक्रिय मार्गदर्शन दिया है.
सौभाग्य से डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हैं. उन्होंने समय व्यतीत करने के लिए क्या किया होता, पता नहीं. जॉनसन की यह तीसरी शादी है. ब्रिटेन में अगर कोरोना नियंत्रण में नहीं आया तो जॉनसन टाइम पास करने के लिए चौथी और पांचवीं बार भी दूल्हा बन जाएंगे.
वहां शादी यहां घर
कोरोना काल के दौरान यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में समय नहीं बीतता होगा, इसलिए तीसरी शादी कर ली. दिल्ली में कोरोना काल में नया संसद भवन, प्रधानमंत्री के लिए 15 एकड़ का नया घर और उपराष्ट्रपति का नया आवास बन रहा है. ये नए घर कोरोना वायरस प्रूफ हैं क्या, केंद्र सरकार इसका जवाब दे. वर्तमान में, हमारे प्रधानमंत्री 7, लोक कल्याणकारी मार्ग पर 13 एकड़ के विशाल आवास में रह रहे हैं.