दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- वहां 'शादी' यहां 'घर' - British Prime Minister Boris Johnson

शिवसेना, केंद्र सरकार और भाजपा पर वार करने का एक भी मौका नहीं छाेड़ती. कोरोना काल में सेंट्रल विस्टा निर्माण और पश्चिम बंगाल में हार के बाद वहां की सरकार और प्रशासन को परेशान करने का आराेप लगाते हुए शिवसेना ने केंद्र सरकार और भाजपा को फटकारा है.

शिवसेना
शिवसेना

By

Published : Jun 6, 2021, 2:31 PM IST

मुंबई :शिवसेना (Shiv Sena) नेता सांसद संजय राऊत ने अपने स्तंभ रोख ठोक में कोरोना काल में प्रधानमंत्री के 15 एकड़ में बनने वाले महल को लेकर चुटकी ली है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson) ने कोरोना काल में गुपचुप ढंग से तीसरी शादी कर ली. जॉनसन ने समय का सदुपयोग किया. दिल्ली में पीएम के लिए नए मकान का निर्माण हो रहा है. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) से प. बंगाल तक नए-नए सियासी खेल में बस समय व्यतीत करने का काम चल रहा है.

कोरोना काल में समय कैसे व्यतीत किया जाए, यह सवाल दुनियाभर के कई लोगों को सता रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समक्ष भी उठा होगा. फिर उन्होंने गुपचुप ढंग से अपनी एक और शादी संपन्न कर ली. जॉनसन 56 साल के हैं. केरी साइमंड्स नामक युवती से वह डेढ़ साल पहले डाइनिंग स्ट्रीट कार्यालय में मिले थे.

जॉनसन से 23 साल छोटी हैं केरी
केरी, जॉनसन से 23 साल छोटी हैं. जॉनसन ने इस युवती से गुप्त रूप से शादी कर ली. कोरोना काल में समय नहीं बीतता होगा तो शासकों को क्या करना चाहिए, इस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सक्रिय मार्गदर्शन दिया है.

सौभाग्य से डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हैं. उन्होंने समय व्यतीत करने के लिए क्या किया होता, पता नहीं. जॉनसन की यह तीसरी शादी है. ब्रिटेन में अगर कोरोना नियंत्रण में नहीं आया तो जॉनसन टाइम पास करने के लिए चौथी और पांचवीं बार भी दूल्हा बन जाएंगे.

वहां शादी यहां घर
कोरोना काल के दौरान यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में समय नहीं बीतता होगा, इसलिए तीसरी शादी कर ली. दिल्ली में कोरोना काल में नया संसद भवन, प्रधानमंत्री के लिए 15 एकड़ का नया घर और उपराष्ट्रपति का नया आवास बन रहा है. ये नए घर कोरोना वायरस प्रूफ हैं क्या, केंद्र सरकार इसका जवाब दे. वर्तमान में, हमारे प्रधानमंत्री 7, लोक कल्याणकारी मार्ग पर 13 एकड़ के विशाल आवास में रह रहे हैं.

नई योजना के तहत वे 15 एकड़ के घर में जाएंगे. प्रधानमंत्री खुद को फकीर मानते हैं, लेकिन ये सभी एक फकीर की श्रेणी में फिट नहीं बैठती हैं, ऐसी आलोचना शुरू हो गई है. जॉनसन ने शादी की. हमारे शासकों ने घर बनाए. लोगों को क्या मिला? कोरोना की वजह से 97 फीसदी आबादी गरीबी के कगार पर है. अप्रैल, 2020 में 13 करोड़ लोगों की नौकरी छिन गई.

लोगों की सुरक्षित समझी जानेवाली नौकरी भी चली गई. सब कुछ बंद है. केवल श्मशान और कब्रिस्तान चौबीस घंटे खुले रहते हैं. इंग्लैंड और भारत की स्थिति अलग नहीं है.

मेहुल चोकसी!
मेहुल चोकसी का मामला फिलहाल तूल पकड़ रहा है. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपियों में से वह एक है. उस समय विश्व हीरा बाजार में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का एक प्रभाव था. बैंक के 12 हजार करोड़ रुपए डुबाकर वह विदेश भाग गया था. एंटीगुआ नामक देश की नागरिकता लेकर चोकसी वहां रहने लगा. एंटीगुआ (Antigua) जैसे कई देशों में नागरिकता और पासपोर्ट खरीदे जा सकते हैं. चोकसी उसी तरह उस देश का नागरिक बन गया. आठ-पंद्रह दिन पहले वह डोमिनिका नामक देश में घुसपैठ करते पकड़ा गया था.

क्या चोकसी हिंदुस्थान आएगा?
फिलहाल वह डोमिनिका की जेल से एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ है. मेहुल चोकसी का दावा है कि हिंदुस्तानी गुप्तचरों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे हिरासत में ले लिया था. मेहुल चोकसी एंटीगुआ का नागरिक है इसलिए उसे हिंदुस्तान को नहीं सौंपा जा सकता, ऐसा चोकसी के वकीलों का कहना है.

चोकसी के प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने से पहले हिंदुस्तान का एक निजी जेट विमान डोमिनिका एयरपोर्ट (Dominica Airport) पर उतरा और वहां रुका रहा. चोकसी को लाने के लिए ही यह खास विमान भेजा था, लेकिन क्या चोकसी हिंदुस्थान आएगा?

(संजय राउत / कार्यकारी संपादक- सामना)

ABOUT THE AUTHOR

...view details