मुंबई : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के उग्र होने पर कई स्थानों पर प्रशासन का बल प्रयोग देखा गया है. इस संबंध में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अन्नदाताओं के बीच खालिस्तानी तत्वों की मौजूदगी की बात कहा जाना शर्मनाक है.
दिल्ली आ रहे किसानों के साथ आतंकियों जैसा बर्ताव : शिवसेना सांसद संजय राउत - किसानों के साथ आतंकियों जैसा बर्ताव
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ आतंकियों की तरह बर्ताव कर रही है. उन्होंने कहा है कि किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन का प्रयो, लाठीचार्ज जैसी घटनाएं शर्मनाक हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत
उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों को दिल्ली आने से रोका गया है, ऐसा लगता है कि यह किसी अन्य देश से आए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब से आए किसानों को विभाजनवादी कहना उनका अपमान है.
राउत ने कहा कि आप लोगों को खालिस्तान की बात कह कर पुराने दिनों की याद दिलाना चाहते हैं, यह देश की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.
Last Updated : Nov 29, 2020, 2:48 PM IST