मुंबई : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील (MP Imtiyaz Jaleel) के एक बयान पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए किसी के भी साथ गठबंधन को तैयार है. साथ ही वह महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल होने को भी तैयार है. इसको लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा है कि तीन दलों शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का गठबंधन है. इसमें चौथे दल के लिए कोई जगह नहीं है.
सांसद राउत ने कहा कि कोई भी पार्टी महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को नमन करने वाले लोगों के साथ नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के सांसद हैं इस वजह मैं उनसे मिलता रहता हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं. हम एआईएमआईएम के साथ गठबंधन बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते. इसके अलावा एआईएमआईएम और बीजेपी के बीच एक गुप्त गठबंधन ही, जिसे आपने उप्र के चुनाव में देखा होगा.