मुंबई :शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने आज सीबीआई और ईडी के खिलाफ एक विवादास्पद ट्वीट किया है. राउत ने राजनीतिक घृणा से बाहर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दोनों द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार को चुनौती दी है.
ईडी और सीबीआई के खिलाफ संजय राउत का विवादित ट्वीट - शिवसेना नेता
शिवसेना नेता संजय राउत ने आज एक ट्वीट के जरिये सीबीआई और ईडी का मजाक उड़ाया है. बता दें कि, इन दिनों महाराष्ट्र में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई काफी तेज चल रही है.
शिवसेना नेता संजय राउत
पढ़ें: गुजरात सरकार ने निवेश को आकर्षित करने के लिए श्रम कानूनों में ढील दी
राउत ने शनिवार को किए अपने ट्वीट में दोनों संगठनों की तुलना करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में ईडी ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिसके बाद राउत ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी.