नई दिल्ली: केंद्र द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत मंगलवार को वरिष्ठ नौकरशाह संजय मल्होत्रा को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया(Sanjay Malhotra appointed as Secretary) . राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा अभी आरईसी लिमिटेड में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष मनोज आहूजा को कृषि और किसान कल्याण विभाग का विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है. अल्केश कुमार शर्मा को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) नामित किया गया है.