नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया. इसके तहत वरिष्ठ नौकरशाह संजय कुमार सिंह को इस्पात सचिव नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह फिलहाल प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग तथा पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग में सचिव हैं.
राजस्थान कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वी श्रीनिवास प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग तथा पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग में सिंह की जगह सचिव होंगे. वह फिलहाल प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग में विशेष सचिव हैं.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव मनोज जोशी को आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है.
वह आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय में मौजूदा सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का स्थान लेंगे. वह इस महीने की आखिर में सेवानिवृत्त होंगे.
आदेश के अनुसार, गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी भरत लाल को लोकपाल सचिव बनाया गया है. लाल जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं.