दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : पूर्व मुखिया संजय वर्मा को अपराधियों ने मारी गोली, मौत - पूर्व मुखिया संजय वर्मा

बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया संजय वर्मा को मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी, जानकारी के अनुसार, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

shot
shot

By

Published : Nov 8, 2020, 7:59 AM IST

पटना : बिहार के पटनाजिले में बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया संजय वर्मा पर जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान सुबह 5 बजे पूर्व मुखिया को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, घटना के बाद पूर्व मुखिया के परिजनों ने घायल को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर हालत में पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पढ़ें :-बिहार चुनाव : समस्तीपुर में उम्मीदवार को गोलियों से भूना

जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि दुल्हिन बाजार प्रखंड के एनखा भीमनीचक पंचायत के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एनखा व कटैया गांव के पास की घटना है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस वारदात की जांच में जुट गई है.

क्या है मामला-

  • बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया संजय वर्मा को मारी गोली
  • मॉर्निंग वॉक के दौरान लगभग 5 बजे अपराधियों ने गोली मार कर किया घायल
  • अपराधी गोली मारकर बाइक से हुए फरार
  • परिजनों ने घायल संजय को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
  • डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर हालत में पटना किया रेफर, इलाज के दौरान मौत
  • दुल्हिन बाजार प्रखंड के एनखा भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया थे संजय वर्मा
  • दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एनखा व कटैया गांव के पास की घटना
  • घटना की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details