बिलासपुर : वैसे तो फिल्म अभिनेताओं के दीवाने पूरे देश में रहते है, लेकिन दीवानगी ऐसी की हीरो को भगवान की तरह अहमियत देना थोड़ा अलग लगता (Sanjay Dutt unique fan in Bilaspur)है. बिलासपुर के एक शख्स ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को भगवान की तरह मान दे रखा (Fan gave god status to Sanjay Dutt in Bilaspur) है. उसके हर जन्मदिन को उत्साह की तरह मनाता है. उससे मिलने और उसकी झलक पाने हर साल मुंबई जाता है. यह दीवाना चाहे कोई धार्मिक त्योहार हो या राष्ट्रीय पर्व, संजय दत्त के साथ अपनी तस्वीर लगाकर पूरे शहर में पोस्टर लगाता है. ऐसा दीवाना जो संजय दत्त के जन्मदिन के अवसर पर अपने साल भर की कमाई का 25% राशि संजय दत्त के जन्मदिन पर खर्च करता है. अब इस व्यक्ति को बिलासपुर के लोग संजू बाबा के रूप में पहचानने लगे (craze of Sanju Baba of Bilaspur) हैं.
बिलासपुर में 'खलनायक' का जबरा फैन, संजू बाबा के जन्मदिन पर खर्च कर देता है इतने रुपये
बिलासपुर में संजय दत्त का एक ऐसा फैन (Sanjay Dutt unique fan in Bilaspur) है. जिसकी दीवानगी देखते ही बनती है. इस फैन को अब लोग संजू बाबा के तौर पर जानने लगे हैं.
कैसे मनाते हैं जन्मदिन :चुट्टू अवस्थी हर साल 29 जुलाई को संजय दत्त का जन्मदिन मनाते हैं. वह इस दौरान शहर के चौक, चौराहों पर उनके जन्मदिन का बैनर, पोस्टर लगाते हैं. कट आउट तैयार कर उसे अपनी दुकान के सामने लगाते हैं . संजय दत्त के जन्मदिन पर वे बड़ा कार्यक्रम करते हैं. नाच गाने के साथ ही केक काटते हैं, और दोस्तों के साथ मिलकर शहर वासियों को केक बांटते हैं. चुट्टू अवस्थी साल भर में जितना कमाई किए रहते हैं. उसका 25% हिस्सा वे अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम और गरीबों में संजय दत्त के जन्मदिन वाले दिन उपहार और फल बांटकर खर्च करते हैं.