संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली पुलिस के नये कमिश्नर, राकेश अस्थाना को नहीं मिला एक्सटेंशन
दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर संजय अराेड़ा हाेंगे. वे तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी हैं. इससे पहले शनिवार को दिनभर राकेश अस्थाना को छह महीने का एक्सटेंशन मिलने की चर्चाएं चलती रहीं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा की नियुक्ति की गई है. वह तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं. गृह मंत्रालय ने उनका तबादला एजीएमयूटी कैडर में कर दिया है. इस आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कार्यकाल आज रविवार काे समाप्त हो गया. उनके एक्सटेंशन को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया.
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के डीजी रहे राकेश अस्थाना 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. ऐसे में सेवानिवृत्ति से महज चार दिन पहले उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर बना दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें एक साल का सेवा विस्तार भी दिया गया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद उन्होंने 29 जुलाई 2021 को संभाला था. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में उनका आखिरी वर्किंग डे था.