मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै-पलंगनाथम रोड (Palanganatham road) इलाके सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 3 सफाई कर्मियों की मौत हो गई. मदुरै पुलिस ने घटना के संबंध में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार कल रात 3 सफाईकर्मी सेप्टिक टैंक में उतरकर सीवेज पाइप की रुकावट को दूर करने में लगे थे. इस बीच जहरीली गैस के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गयी. दमकल सेवा और पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद तीनों श्रमिकों को बाहर निकाला जा सका. मृतकों की पहचान लक्ष्मणन, शिवकुमार और सरवनन के रूप में हुई है.