दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सानिया मिर्जा बनेंगी देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट, कहा- पूरा हुआ बचपन का सपना - मिर्जापुर ताजा खबर

मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा गर्ल फाइटर पायलट बनने जा रही है. उसने NDA-149th कोर्स के लिए हुई परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल की है. सानिया मिर्जा का कहना है कि हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि उसे फाइटर पायलट बनना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 5:27 PM IST

देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट सानिया मिर्जा

मिर्जापुर: अगर हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है. अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम इंसान हासिल कर सकता है. हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी की, जो NDA-149 की परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल कर भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनने जा रही है. उत्तर प्रदेश की पहली महिला है, जिसने फाइटर पायलट में जगह बनाई है. गर्ल्स कैटिगरी में उसकी ऑल इंडिया रैंकिंग 10 है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव के रहने वाले टीवी मकैनिक की बेटी ने जिले ही नहीं देश का नाम रोशन किया है. टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा में 63वींरैंक हासिल की है. सानिया मिर्जा भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट पर चयनित हुई हैं. सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट महिला होंगी. साथ ही उत्तर प्रदेश की पहेली फाइटर महिला पायलट का खिताब भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है. बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर माता-पिता के साथ ही गांव वाले भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बताया कि 'फाइटर पायलट में महिलाओं की संख्या कम है. इसको देखते हुए साथ ही देश की पहली फाइटर पायलट महिला अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर मैंने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट बनना है. यूपी बोर्ड पढ़ाई करने के बावजूद भी आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है. कहा जाता है सीबीएसई आईएससी बोर्ड वाले ही बच्चे एनडीए में सफलता पाते हैं, मगर हमने हासिल करके दिखा दिया कि यूपी बोर्ड वाले भी बच्चे एनडीए पास कर सकते हैं. मुझे दो फाइटर पायलट में जगह बनानी थी आज मैंने बना ली है'.

सानिया मिर्जा मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली हैं. सानिया की प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई गांव में पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में हुई है. इसके बाद सानिया मिर्जा शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में 12वीं की परीक्षा पास की है. सानिया मिर्जा 12वीं यूपी बोर्ड जिला टॉपर भी रही हैं. इसके बाद सानिया सानिया मिर्जा ने 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा दी, जिसमें वह पास हो गईं. इसके बाद इंटरव्यू के लिए उन्होंने जून 2022 में सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी ज्वॉइन की. सानिया ने बताया कि 'सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से तैयारी कर आज सफलता हासिल की है. सानिया 27 दिसंबर को एनडीए खंडवास पुणे में ज्वाइनिंग करेंगी. सानिया मिर्जा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी (Centurion Defense Academy) को देती हैं.

पढ़ेंः एमबीए के छात्र ने विंटेज कारों में शामिल बुगाती टाइप 41 का मॉडल का बनाया, हर तरफ हो रही चर्चा

Last Updated : Dec 29, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details