चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने शुक्रवार को कहा कि संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान को, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह को 'आतंकवादी' कहने पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री ने कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था, इसलिए राज्य सरकार उन्हें शहीद का दर्जा देगी.
करनाल में गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए सिमरनजीत सिंह मान से पूछा गया था कि उन्होंने अतीत में भगत सिंह को 'आतंकवादी' क्यों करार दिया था, जबकि वह तो देश के लिए शहीद हुए थे. इस पर मान ने जवाब दिया, 'समझने की कोशिश कीजिए. सरदार भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी को मारा था, उन्होंने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह की हत्या की थी. उन्होंने उस समय नेशनल असेम्बली में बम फोड़ा था. अब आप मुझे बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या नहीं.'